सुभाष ठाकुर*******
चौहार घाटी की दुर्गम पंचायत शिल्हबुधानी के शिल्ह-कोरतांग गांव में स्थित पूनम देवी का ट्राउट फार्म हाउस बादल फटने की घटना के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इस हादसे में ट्राउट फॉर्महाउस के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पूनम देवी के पति रामलोक उर्फ लालू प्रसाद यादव ने बताया कि बादल फटने से उनके नए ट्राउट फॉर्महाउस को बड़ी-बड़ी पत्थरों की चट्टानों ने पूर्ण रूप से क्षति ग्रस्त कर डाला है। उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। रामलाल उर्फ लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि मत्स्य विभाग द्वारा उन्हें अभी तक उनकी बची हुई किश्तें नहीं दी गई हैं। उनका पूरा प्रोजेक्ट 50 लाख रुपए का है, जिसमें से पहली किश्त 2 लाख 37 हजार रुपए की जारी की गई थी।
इस घटना के बाद, रामलोक उर्फ लालू प्रसाद यादव ने सरकार और विभाग से मांग की है कि मौके पर आकर जायजा करें और फॉर्महाउस की बची हुई किश्तें जारी करें ताकि वह फिर से ट्राउट फार्म हाउस का निर्माण कर सकें। क्षेत्र में बादल फटने की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए स्थानीय प्रशासन और लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए। जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग को चाहिए कि वह प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करें।