अमर ज्वाला //मंडी
वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल ने शहीद असिस्टेंट कमांडेंट सुरेंद्र पाल सिंह का महाविद्यालय में शहादत दिवस आयोजित किया।
इस अवसर पर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
एनसीसी वायु सेना विंग व आर्मी विंग यूनिटों ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के साथ शहीद स्मारक पर (पुष्पांजलि समारोह) रीथ सेरेमनी आयोजित की।
एनसीसी वायु सेना व आर्मी विंग यूनिटों की तरफ से फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल से असिस्टेंट इंस्पेक्टर युवराज शर्मा व शहीद की पत्नी बीना गुलरिया ने शहीद सुरेंद्र पाल के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल व वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में एसोसिएट एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने शहीद की पत्नी बीना गुलरिया को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा- देश की सुरक्षा, सम्मान व कल्याण हमेशा और हर बार सर्वप्रथम है। महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेटों ने देश व दुनिया में वल्लभ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि-
सुरेंद्र पाल सिंह 1970 के दशक में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। असिस्टेंट कमांडेंट सुरेंद्र पाल सिंह ने 10 नवंबर 2024 को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की थी।
शहीद सुरेंद्र पाल का जीवन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने कहा – भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के असिस्टेंट कमांडेंट सुरेंद्र पाल सिंह ने शौर्य व पराक्रम का परिचय देकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
असिस्टेंट कमांडेंट सुरेंद्र पाल सिंह ने जम्मू कश्मीर में एक ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराने के बाद शहादत को प्राप्त किया।
शहीद सुरेंद्र पाल का संबंध मंडी के नजदीक तल्लयाड़ गांव से रहा है।
इस अवसर पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर युवराज शर्मा ने शहीद सुरेंद्र पाल की वीर गाथा को कैडेटों व विद्यार्थियों के साथ सांझा किया।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की तरफ से रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने शहीद के परिवार जनों को महाविद्यालय परिवार की तरफ से संवेदनाएं व उनके सुखद भविष्य के लिए कामनाएं प्रेषित की है।
इस अवसर पर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, महाविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर व हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन की राज्य अध्यक्षा डा बनिता सकलानी, आइटीबीपी कुल्लू के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर युवराज शर्मा, शहीद सुरेंद्र पाल के परिजनों में शामिल शहीद की पत्नी बीना गुलेरिया, शहीद सुरेंद्र पाल के बड़े भाई इंस्पेक्टर देवेंद्र पाल सिंह ( सेवानिवृत्त), भाभी कांता देवी, सुनील शर्मा, कैडेट वारंट ऑफिसर अंकुश शर्मा, अंडर ऑफिसर अभिषेक, गर्ल्स आर्मी विंग की सीनियर अंडर ऑफिसर आंचल सहित एनसीसी एयर विंग व आर्मी विंग के सैकड़ों कैडेटों ने भाग लिया।