वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ

सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने एथलेटिक मीट का झंडा फहराकर किया।

प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने महाविद्यालय के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा- खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। वर्तमान परिपेक्ष में आउटडोर गेम्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कुलपति प्रो ललित कुमार अवस्थी ने वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के प्राध्यापकों व प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा- एथलेटिक मीट को शानदार व गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित कर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को उभारने में सुनहरे अवसर मिल रहे हैं। प्रतियोगिताएं दृढ़ संकल्प, धैर्य, सहनशीलता और विनम्रता जैसे गुणों को विकसित करती हैं। प्रतियोगिता से परे, एथलेटिक मीट आनंदमय होती है और प्रतिभागियों तथा दर्शकों के लिए यादगार अनुभव बनाती है।

 

इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने एथलेटिक मीट के मुख्य अतिथि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कंट्रोलर आफ़ एग्जामिनेशन इंजीनियर सुनील वर्मा को प्राचार्या ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने कहा- एथलेटिक मीट प्रतिभागियों को अपने कौशल दिखाने का एक मंच प्रदान करती है, जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान की जा सकती है।

एथलेटिक मीट , शैक्षणिक संस्थानों समुदायों और परिवारों को एक साथ लाती है, जिससे एकता और गर्व की भावना बढ़ती है।

इस अवसर पर एथलेटिक मीट के समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन की कमांड में एनसीसी वायु सेना विंग, आर्मी विंग के कंटिजेंटन्स ने भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एयर विंग की फ्लाइट का नेतृत्व कैडेट वारंट ऑफिसर अंकुश शर्मा आर्मी विंग के दस्ते का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर भारत भूषण व गर्ल्स आर्मी विंग की टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर आंचल ने किया। इस अवसर पर वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के विभिन्न संकायों व विभागों के हजारों विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया।

महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा-

एथलेटिक मीट की शुरुआती मुकाबलों में 100 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में दीक्षित पराशर ने 12.49 सेकंड में दौड़ पूर्ण कर प्रथम स्थान अर्जित किया।

नीतीश कुमार ने 13.06 सेकंड में दौड़ पूर्ण कर द्वितीय स्थान व उदय चौहान ने 13.15 समय में दौड़ पुर्ण कर तृतीय स्थान अर्जित किया।

400 मीटर पुरुष वर्ग रेस में बोलेश कुमार ने प्रथम स्थान, चेतन कुमार अटल ने द्वितीय स्थान व लाल सिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

100 मीटर महिला वर्ग दौड़ में कांता ठाकुर ने प्रथम स्थान, रितिका ने द्वितीय स्थान व कविता ठाकुर ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

 

जैवलिन थ्रो पुरुष वर्ग में लीलामणी ने प्रथम स्थान, राहुल कुमार ने द्वितीय स्थान व पुष्पेंद्र कुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

लॉन्ग जंप महिला वर्ग में हेमलता ने प्रथम स्थान, कविता ठाकुर ने द्वितीय स्थान व

चेतना ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

पुरुष वर्ग लॉन्ग जंप में उपेंद्र ने प्रथम स्थान, राहुल कुमार ने द्वितीय स्थान व बूलेश कुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

 

खबर लिखे जाने तक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के मुकाबला जारी है।

 

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष

डॉ सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए कहा- एथलेटिक्स मीट मंडी के ऐतिहासिक पडडल ग्राउंड में 8 और 9 नवंबर 2024 को आयोजित की जा रही। एथलेटिक्स मीट को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों में भरी जोश है।

डॉ सुनील सेन ने कहा-

9 नवंबर 2024 को महिला व पुरुष वर्ग में 200 मी, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, के अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे।

डॉ सुनील सेन ने कहा- महाविद्यालय स्टाफ के लिए पुरुष और महिला वर्ग में 100 मी, टग आफ़ वार व म्यूजिकल चेयर के अंतिम मुकाबले खेले जाएंगे।

19 नवंबर दोपहर बाद महिला व पुरुष वर्ग में 1500 मीटर रेस के मुकाबले खेले जाएंगे।

वार्षिक एथलेटिक मीट में डॉ हेमराज राणा ने बखूबी मंच संचालन किया।

इस अवसर पर , सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन इंजीनियर सुनील वर्मा, एथलेटिक मीट के समन्वयक डॉ रविंद्र कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ सुनील सेन, वरिष्ठ प्रोफेसर राम सिंह अटल, डॉ हरीश कुमार, डॉ देविका वैद्य, डॉ मोनिका पंचानी मेजर चेतन सिंह राणा, फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, केयरटेकर ऑफिसर डॉ बलबीर सिंह , डॉ कविता सहित हिमाचल गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन की राज्य अध्यक्षा डा बनिता सकलानी, विभिन्न कमेटियों के समन्वयक व सदस्य, एथलेटिक्स मीट के प्रेसिडेंट, खेल अधिकारी, केंद्रीय छात्र संगठन के कार्यकारिणी सदस्य, पीटीए के कार्यकारिणी सदस्य सहित महाविद्यालय के हजारों विद्यार्थी एथलीट मीट का हिसा बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *