हिमाचल वन अकादमी सुंदरनगर में चली वानिकी परियोजना की पाठशाला

 

-14 वन मंडलों के एसएमएस व एफटीयू कॉ-ऑर्डिनेटर्स को सिखाई जीआईएस की बारीकियां

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश वन अकादमी सुंदरनगर में जाइका वानिकी परियोजना के प्रतिनिधियों के लिए प्रशिक्षण की पाठशाला चली। यहां आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आगाज मंगलवार को हुआ। वन मंडलाधिकारी राकेश कटोच ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। वन विभाग के 14 वन मंडलों के विषय वस्तु विशेषज्ञों और क्षेत्रीय तकनीकी इकाई समन्वयकों को जीआईएस, एमआईएस और प्रोजेक्ट के पोर्टल पर रिकार्ड बनाए रखने की विस्तृत जानकारी दी। यहां उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए वन मंडलाधिकारी राकेश कटोच ने कहा कि फील्ड स्टाफ के लिए जीआईएस और एमआईएस का प्रशिक्षण देना बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि परियोजना का रिकार्ड का बनाए रखने के लिए यह यह कार्यशाला अति आवश्यक है। हिमाचल प्रदेश वन अकादमी के संयुक्त निदेशक सुभाष चंद पराशर ने भी प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जाइका वानिकी परियोजना जैव विविधता, आजीविका सुधार और वानिकी के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। इससे पहले परियोजना के अतिरिक्त परियोजना निदेशक दिनेश कुमार विज ने मुख्य अतिथि और प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य परियोजना की गतिविधियों को पोर्टल पर किस प्रकार दर्शाना है, जिससे कि विभिन्न घटकों का रिकार्ड पोर्टल पर उपलब्ध हो सके। इसके साथ-साथ परियोजना की विभिन्न आय सृजन गतिविधियों की फोटो से एक लघु फिल्म तैयार करने के बारे जानकारी देना भी इस कार्यशाला का उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर जीआईएस रजनीश कुमार और विषय वस्तु विशेषज्ञ एमआईएस दिशा गौतम ने हरेक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला के बाद सभी प्रतिनिधियों को फील्ड एक्सरसाइज के लिए सुकेत वन मंडल के तहत ग्राम वन विकास समिति बह में ले जाया गया। जहां प्रतिनिधियों ने घटनाक्रम को पोर्टल पर अपलोड कर दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *