अमर ज्वाला//मंडी
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के लिए यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि कैडेट सार्जेंट तेजस्विनी सिंह का चयन रिपब्लिक डे कैंप 26 जनवरी, 2025 की परेड के लिए हुआ। विद्यालय की एयर विंग केयरटेकर मैडम सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि सार्जेंट तेजस्विनी ने अपने कठिन परिश्रम और लग्न के बल पर 26 जनवरी की परेड में चयनित होकर हमारे विद्यालय और 1 एच पी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू को बहुत सम्मान दिलाया है।
विद्यालय की एनसीसी एयर विंग की कैडेट सार्जेंट तेजस्विनी सिंह विद्यालय में कक्षा दसवीं में पढ़ती है। तेजस्विनी ने गणतंत्र दिवस शिविर में सर्वश्रेष्ठ कैडेट का सम्मान प्राप्त किया और उसका चयन दिल्ली में 26 जनवरी, 2025 में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड के लिए हुआ । यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी लगन, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के साथ साथ 1 एच पी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू, और उनके गुरुओं तथा विद्यालय द्वारा प्रदान किए गए समर्थन और मार्गदर्शन का प्रमाण है।
प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया ने तेजस्विनी सिंह को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी । उन्होंने कहा कि कैडेट तेजस्विनी सिंह की यह उपलब्धि पूरे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी और 1 एच पी स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू के लिए गौरवान्वित होने का विषय है। प्रधानाचार्य जी ने कहा कि यह सफलता निस्संदेह अन्य विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित करेगी। कक्षा दसवीं की छात्रा के रूप में, गणतंत्र दिवस शिविर में सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में उसका उत्तम प्रदर्शन उसकी अविश्वसनीय क्षमता को दर्शाता है। प्रधानाचार्य जी ने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि यह उसकी नई ऊंचाइयों की यात्रा की शुरुआत है।