मंगलवार 6 फरवरी को मण्डी वन मण्डल के अंर्तगत वन मित्रों की भर्ती के लिये शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता की परीक्षा का आयोजन कटौला रेंज में सुबह 07 बजे से आयोजित की गई। जिसमें कुल 403 अभ्यर्थीयों
ने इस पद के लिये आवेदन किया था। वन मित्रों की भर्ती के लिये किये गये शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता की परीक्षा में कुल 330 अभ्यर्थीयों ने भर्ती परीक्षा में भाग लिया। आयोजित की गई भर्ती में 279 अभ्यर्थी सफल हुए जिसमें से कुल पुरूषों की संख्या 171 व महिलाओं की संख्या 108 रही। 51 आवेदक जिसमें से 31 पुरूष व 20 महिला अभ्यर्थी, भर्ती में शामिल थे जो उपरोक्त परीक्षा को पास नही कर पाये है।
कटौला हुई वन मित्रों की भर्ती आयोजित, 330 अभ्यर्थीयों में से 279 शारीरिक दक्षता में रहे सफल
