मंडी की इंदिरा मार्केट में कंगना चाय बनाती और बांटती हुई, फोटो बीजेपी
अभिनेत्री कंगना रनौत बीजेपी की मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनावों की उमीदवार में अपना चुनावी प्रचार शुरू कर दिया हुआ है और कांग्रेस अभी अपने उम्मीदवार का नाम चयन करने में उलझी हुई है।
अभिनेत्री कंगना रनौत को बीजेपी ने स्थानीय मीडिया से ऐसे दूरियां बनाए हुई है कि कंगना से स्थानीय मीडिया कोई ऐसे सवाल न पूछ लें जिससे कंगना की बेवाक आवाज बीजेपी की लुटिया ही डुबोने का डर सता रहा है। मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत की गोदी मिडिया टीम का यही हाल रहा तो बीजेपी की मुश्किलों बढ़ना तय माना जा रहा है।
सोमवार 1 अप्रैल 2024 को अभिनेत्री कंगना रनौत की मंडी भीमकाली माता परिसर में पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग की गई। मीटिंग की जानकारी बीजेपी ने स्थानीय मीडिया को दी गई थी लेकिन कवर करने के लिए मंडी के मिडिया से दूरियां रखी गई।
कंगना रनौत के लिए काम कर रहा निजी मीडिया के माध्यम से प्रेस नोट और फोटो मंडी संसदीय क्षेत्र के मीडिया को वाटसेप के मध्यम से भेजते रहे । मीडिया मीटिंग हॉल तक पहुंचा लेकिन मीटिंग से दूर ही मिडिया को रखा गया।
जिससे मंडी संसदीय क्षेत्र के मीडिया में खासी उत्सुकता भरी रही कि कंगना जब अपने संबोधन में मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाओं को देने वाली है। अभिनेत्री कंगना रनौत का संबोधन का वीडियो भी निजी पीआर एजेंसी द्वारा जारी नही किया गया । ताकि साथनीय मीडिया कंगना की कोई ऐसी खबर को प्रकाशित कर पाए। लोकसभा चुनावों में ऐसे ही चलता रहा तो क्या बीजेपी की मुश्किलें बढ़ेंगी नही ?
बीजेपी के लिए अपने उम्मीदवार का राजनीतिक व्यवहार में बदलाव लाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा या समय रहते उम्मीदवार का चयन फिर से करना पड़ेगा । हिमाचल प्रदेश में चुनावी समाचार प्रदेश के निष्पक्ष पत्रकारों की रिपोर्ट पर प्रदेश का मतदाता विश्वास करता आया है। इस से पहले भी ऐसे कई नेताओं का निजी मीडिया प्रदेश में चुनावी प्रचार कर हार का सामना कर चुके हैं।
एजेंसियां की रिपोर्ट राष्ट्रीय चैनलों पर एक तरफा दिखा कर अपने आकाओं को खुश करना होता है लेकिन हिमाचल प्रदेश की रिपोर्टिंग जमीनी हकीकत को बयान करना ही बेहतर समझता आया है ।
बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत मंडी शहर के इंदिरा मार्केट में बीजेपी द्वारा लगाए हुए नमों टी स्टॉल पर चाय बना कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वांट कर अपनी मीडिया के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को आकर्षित करने का यह फोटो शूट भी अपनी ही एजेंसियों द्वारा करवाया गया है।
बीजेपी ने निजी एजेंसियों से कंगना रनौत पर पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन बीजेपी कंगना को मिडिया से ज्यादा खुलकर और उनके भाषण के विडियो मीडिया को जारी नही किए हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी ज़िला के इंदिरा मार्केट में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगाए गए “नमो टी स्टोल” में चाय की चुस्कियों के साथ मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा की।
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल जी, मण्डी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत जी और पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
अमर ज्वाला //मंडी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी के आपदा प्रभावित थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और प्रभावित […]