***कौल ने किया देवरी पंचायत का दौरा , क्षतिग्रस्त स्कूल का जायजा लेकर लोकसभा चुनाव को लेकर की मीटिंग
अमर ज्वाला // पंडोह
कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने आज अपने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की देवरी पंचायत का दौरा किया।
बीते वर्ष भारी बरसात के चलते देवरी पंचायत में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है ।
स्कूल भवन के क्षतिग्रस्त होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने देवरी स्कूल का दौरा भी कर चुकी है ।
मुख्यमंत्री ने देवरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्कूल भवन निर्माण को पूरा करने का आश्वासन दिया हुआ था।
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने सरकार को पत्र लिख कर मांग की हुई थी और सरकार ने 1 करोड़ 25 लाख की स्वीकृति दी गई है ।
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर पंचायत की एक मीटिंग कर पंचायत वासियों से मिलकर स्कूल भवन के निर्माण के लिए जायजा भी लिया कि स्कूल का भवन किस दिशा में निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में बाढ़ जैसे स्थिति से सुरक्षती बचाया जा सके।
पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने करती कार्यकर्ताओं से अपील की हुई है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवार को पंचायत से बढ़त देने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अभी कांग्रेस के उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है जैसे ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उम्मीदवार का नाम तय हो जायेगा पंचायत पंचायत पार्टी की मीटिंग करेंगे। पूर्व मंत्री के साथ पूर्व प्रधान देवेंद्र ठाकुर , चंद्रमणी ठाकुर बेस राम धामी भी साथ रहे