अमर ज्वाला//मंडी
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सहयोग से माण्डव्य कला मंच मंडी द्वारा 28 मई को इंदिरा मार्केट परिसर में “एक देश-एक धड़कन” पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम देश भक्ति और राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित होगा।
माण्डव्य कला मंच के प्रधान कुलदीप गुलेरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंडी शहर और आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों और स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
कुलदीप गुलेरिया ने आम जनमानस से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने और देश भक्ति के रंग में रंगने की अपील की है। कार्यक्रम 28 मई को शाम 4:00 से 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
