*** मोहतरमा के खानपीने की चीजें निकल कर सोशल मीडिया में हुई है वरयाल
*** देव संस्कृति को किया कलिकिंत, जहां जहां मंदिरों में जा रही है वहां सफाई करने की आवश्यकता
सुभाष ठाकुर*******
कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह अपने मंडी संसदीय क्षेत्र की द्रंग विधानसभा क्षेत्र में टकोली, शिवाबदार और कटौला में पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह के साथ कई जनसभा को संबोधित किया ।
विक्रमादित्य सिंह ने आज सोमवार को द्रंग विधनाभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हम सनातनी है । हम देव समाज और देव संस्कृति को मानने वाले हैं उन्होंने कहा कि जितनी वह विकास कार्यों के प्रति निष्ठा रखते हैं उतनी ही निष्ठा वह देव नीति पर भी रखते हैं।
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार पर जोरदार तंज करते हुए कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र के घर घर जा चुकी है कि मोहतरमा का जो खान पीने की चीजें सोशल मीडिया में सामने आ रही है, वह हमारी देव संस्कृति को कलंकित करती है।
उन्होंने कहा कि यह बात वह खुद नही कह रहे हैं । जिन जिन मंदिरों में वह जा रही है उन मंदिरों की सफाई करने की आवश्यकता है यह बात देव समाज के लोग कह रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह के संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया में देव संस्कृति से जुड़े हुए लोगों द्वारा खूब वायरल किया जा रहा है। वहीं उनके कुछ विरोधी इस वक्तव्य को गलत ठहराने के लिए भी भेज रहे हैं ताकि देव समाज में ऐसी बातों को तब्जों न मिल पाए।
हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के नाम से राष्ट्रीय सत्तर पर यूं ही पुकारा नही जाता है , क्योंकि हिमाचल प्रदेश शिमला , मंडी , सोलन ,सिरमौर, मंडी , किनौर , लाहौल स्पीति, कुल्लू ,चंबा जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्राचीन देवी देवताओं के मंदिरों में देवता रथों तथा प्रतिमा सैकड़ों हजारों वर्षों से विराजमान है।
देव समाज और देव संस्कृति की नीतियों से हिमाचल प्रदेश के अलग जिलों में अंतर्राष्ट्रीय ,राज्य और जिला स्तरीय मेलों का आयोजन हर वर्ष होता है। जिसके चलते प्रदेश में लाखों पर्यटकों की आवाजाही होती है।
देव समाज और देव संस्कृति से लाखों लोग जुड़े हुए हैं और लोगों की अपार आस्था देव समाज और संस्कृति से जुड़ी हुई है । देव समाज देव नीतियों से सदियों से चलता आया है । देव समाज में अनेकों कार्यों पर प्रतिबंध रहता है। मंदिरों में चमड़ा से बनाई हुई बस्तुओं, बीड़ी सिगरेट , जैसे अन्य कई चीजों पर प्रतिबंध सदियों से चला आ रहा है।
किसकी पैरवी मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह इस लिए कर रहे हैं कि उनका परिवार देव समाज और उसकी संस्कृति से जुड़ा हुआ है।
देव समाज और उसकी संकृति और नीतियों की रक्षा करने की बाते विक्रमादित्य सिंह अपने लोकसभा चुनावों में जोरदार करते आ रहे हैं जिसका विक्रमादित्य सिंह के मंडी संसदीय क्षेत्र के दस से बारह विधानसभा क्षेत्रों से लाभ मिल सकता है।
द्रंग, सिराज, करसोग, नाचन, बंजार, आनी, कुल्लू ,मनाली , निकौर रामपुर , लाहौल, भरमौर हलकों में देव समाज और देव संस्कृति से लाखों लोग बहुत ही गहराई से जुड़े हुए हैं ।