दूसरों के प्रति दया और प्रेम ही इंसान को इंसान बनाते हैं और ये भावना किसी भी पुरुष महिला और बच्चों में अनेकों बार देखने को मिलती रही है ।
मंडी नगर निगम के वार्ड संख्या 6 सनयार्ढी में एक कौवे का छोटा बच्चा रास्ते में पड़ा हुआ धूप में तड़फता हुआ और बड़े कव्वे उस छोटे बच्चे को अपनी नोकिली चोंच से हमला कर रहे थे ।
कव्वे के बच्चे को दर्द और धूप से तड़पते हुए की हालत पर तरस आया कि कव्वे के बच्चे को हाथों में उठाकर कर पास एक मैडिकल स्टोर तक लेकर गई और वहां पर जब उसके उपचार की कोई व्यवस्था नहीं मिली तो बॉबी सकलानी ने अपने घर ले आई और उसे पानी और दाना खिलाना शुरू कर दिया है।
महिला ने बताया कि इसे अस्पताल ले जाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी संपर्क करें और कव्वे के बच्चे का उपचार कर उसकी जान बचाई जाए ।
महिला बॉबी सकलानी ने कहा कि वन्य प्राणी भी पर्यावरण की एक सुंदरता बनाए रखते हैं।
उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों को कोई भी इंसान तड़पता हुआ नहीं देख पाते हैं । उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए अपना संदेश भी दिया है कि बेजुबान पक्षी की मदद करने के लिए गर्मियों के दिनों में बड़चड़ कर आगे आना चाहिए।