नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाम्बी में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विभाग से संबंद्ध हरि ओम कला मंच मंडी के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा स्थानीय लोगों को उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के हित में चलाई जा रही स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, छात्रवृत्ति योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम, कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना, हिम स्वावलंबन योजना, स्वरोजगार योजना, शिक्षा ऋण योजना, दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, हस्तशिल्प विकास योजना, लघु व्यवसाय ऋण योजना तथा ब्याज मुक्त ऋण योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे सुख-आश्रय योजना, एकल नारी विधवा गृह निर्माण योजना, राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, डॉ. वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा एवं एकल नारी पेंशन और विकलांग राहत भत्ता से संबंधित जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नशामुक्ति का संदेश देते हुए लोगों को नशे से बचाव और रोकथाम के उपायों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत चाम्बी की प्रधान सुमित्रा देवी ने राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का धन्यवाद किया। उन्होंने इस तरह की योजनाओं का लाभ उठाने का लोगों से आग्रह किया। उप -प्रधान आशीष रावत भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
