अमर ज्वाला // मंडी
हिमाचल प्रदेश के प्रथम वेटरन पत्रकार रहे स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन की स्मृति में गठित ट्रस्ट द्वारा एक समारोह आयोजित किया ।
ट्रस्ट का यह आयोजन महाजन बाजार में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के सभागार में आयोजित किया गया ।
ट्रस्ट के समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा के हाथों वरिष्ठ पत्रकार रमेश बंटा, डॉक्टर विजय विशाल और शहनाई वादक रहे स्वर्गीय सुरजमणी 3 विभूतियों को सम्मानित किया। इस मौके पर मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, ट्रस्ट की अध्यक्ष निर्मला कात्यायन व सदस्य, शहर की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधि, जिला भर से आए पत्रकार व लोग मौजूद रहे।
वयोवृद्ध पत्रकार एवं वेटरन जर्नलिस्ट रमेश बंटा जोगिंद्रनगर को हेमकांत कात्यायन पत्रकारिता सम्मान, डॉ विजय विशाल को साहित्य सेवा सम्मान व शहनाई वादक रहे सूरजमणी को मरणोपरांत कला सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया। सूरजमणी की ओर से उनकी पत्नी मीना देवी ने पुरस्कार हासिल किया।
ओंकार शर्मा ने कहा छोटी काशी मंडी हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा जिला है जिसका पत्रकारिता, साहित्य व संस्कृति में प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मंडी प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां के बुद्धिजीवी ऐतिहासिक चौहट्टा बाजार में बैठकर क्लर्क से लेकर डीसी तक की एसीआर लिख देते हैं। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार हेमकांत कात्यायन के नाम पर ट्रस्ट बनाकर उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू करने की सराहना करते हुए आयोजकों को उनके जीवन से जुड़ भावों को समारोह में वैक ड्राप व स्मारिका में प्रयोग करने का अनूठा कार्य किया है।
ट्रस्ट की अध्यक्षा निर्मला कात्यायन ने ट्रस्ट की ओर से जानकारी देते हुए बताया कि हर साल इस दिन ट्रस्ट द्वारा विशेष विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
अगले साल यह आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार मुरारी शर्मा ने हेमकांत कात्यायन की जीवनी को लेकर अपने आखिरी दिन की घटना के पलों को याद।करते हुए प्रस्तुति पेश की ।
कात्यायन के बेटे सिद्धार्थ कात्यायन ने हेमकांत कात्यायन के बारे में कुछ रोचक किसे सुनाए और अपने बीते दिनों की कुछ यादों कीजानकारियां साझा की। अधिवक्ता आकाश शर्मा ने भी स्वर्गीय हेमकांत कात्यायन से जुड़ी हुई कई जानकारियां साझा कर बोले कि कात्यायन मंडी से पहले प्रिंट मीडिया के सूत्रधार करार देते हुए यह भी बोले कि मीडिया डिबेट में कात्यायन द्वारा उन्हें अनेकों बार सुझाव देते रहते थे।
इस मौके पर एक सामरिक का विमोचन भी किया।