जवाहर ठाकुर, द्रंग के पूर्व विधायक, ने मंडी जिला में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अपनी पेंशन से ₹50,000 का चेक जिला रेडक्रॉस सोसायटी को दिया है। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर के माध्यम से यह चेक भेंट किया।
*आपदा की भयावहता:*
सराज, करसोग और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों में आई त्रासदी ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। कई लोगों की जानें गई हैं और सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं। बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंची है.
*जवाहर ठाकुर की अपील:*
आम जनता, सामाजिक संस्थाओं और सक्षम व्यक्तियों से आगे आकर सहायता करने की अपील की है। प्रशासन से जिला स्तर पर अलग से एक आपदा राहत कोष स्थापित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में आपदा पीड़ितों को त्वरित सहायता मिल सके.
*आपदा राहत कोष में सहयोग:*
हिमाचल प्रदेश आपदा राहत कोष में अब तक 16.50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी है। लोग लगातार आपदा राहत कोष में योगदान दे रहे हैं ¹.