आपदाग्रस्त क्षेत्र थुनाग और बगस्याड़ में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने की स्वास्थ्य जांच

अमर ज्वाला//मंडी

जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में बादल फटने और अत्यधिक वर्षा के कारण आई बाढ़ से लोगों को जानी और माली अत्यधिक नुकसान हुआ है। इस स्थिति में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन और निर्देशानुसार सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की 2 टीमों ने स्थानीय लोगों और त्रासदी के कारण राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए लगातार दूसरे दिन भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।

प्रशासन द्वारा थुनाग और बगस्याड़ में बनाए गए राहत शिविरों में प्रभावितों को उपचार सलाह और दवाइयों का वितरण निशुल्क किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेश सिपहिया ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले कल समीरपुर से 2 बार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की 2 टीमों को रवाना किया था, जिन्होंने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर लोगों की सहायता करते हुए उनको उपचार सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।

आज दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर के दौरान ग्राम पंचायत लम्बा थाच, थुनाग, बगस्याड़ और आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच की गई। मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह और दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया गया। इस दौरान राहत शिविरों में 328 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनको निशुल्क दवाइयों और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई गई। महिलाओं को विशेष तौर पर सैनिटरी पैड भी टीम द्वारा बांटे गए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता महेश सिपहिया ने इस सुविधा के लिए सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *