अमर जवाला// मंडी
मंडी। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुफरी में चार स्थानों पर ‘मेरा वन, मेरा मन’ अभियान के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं व मंदिर समिति माँ अष्टभुजा, ब्रह्मपाल, माँ नैणा भगवती और महादेव शिल्ही खड्ड के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से मौजूद अधिवक्ता उदयानंद शर्मा ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सबका धन्यवाद किया। इस मौके पर पंचायत समिति के सदस्य कश्मीर सिंह, ग्राम पंचायत कुफरी के उप प्रधान ओमप्रकाश ठाकुर, पूर्व प्रधान पदम सिंह, पुजारी देवी सिंह, गणेश, कैप्टन महेंद्र सिंह, शमशेर सिंह, सोहन सिंह, कश्मीर सिंह, प्रवीण, युवा मंडल प्रधान संदीप, कैप्टन सुनील दत्त, कैप्टन अश्वनी, कैप्टन मनोहर लाल, कैप्टन चिरंजी लाल, ओम कार सिंह ठाकरे, नरेंद्र, मेघ सिंह, हरि सिंह, देवी सिंह, हुकम चंद, पदम सिंह और महिला मंडलों ने इस कार्यक्रम में अपना व्यक्तिगत रूप से सहयोग दिया।