*980 दिनों के इंतजार के बाद कला अध्यापकों को मिलेंगे ऑर्डर*
हिमाचल प्रदेश में कला अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया लगभग 980 दिनों के बाद पूरी होने जा रही है। पूर्व की बीजेपी सरकार में कला अध्यापकों की परीक्षा 3 दिसंबर 2022 को हुई थी, लेकिन पेपर लीक की घटना के कारण मामला विजिलेंस में चला गया और दो सालों तक मामला लटका रहा।
आज शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा शिमला में 312 कला अध्यापकों को ऑर्डर देने के लिए बुलाया गया है। पिछले दो दिनों से प्रदेश भर के नियुक्त हुए कला अध्यापक शिमला में पहुंचे हुए हैं और अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहे हैं।
*इंतजार की अवधि*
– 980 दिन (2 वर्ष, 8 महीने, 6 दिन)
*ऑर्डर वितरण*
आज शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को शिमला में मुख्यमंत्री द्वारा कला अध्यापकों को ऑर्डर वितरित किए जाएंगे।
