मलोह स्कूल की प्रवक्ता ने डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार

मंडी के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल मलोह में प्रवक्ता पद पर कार्यरत संध्या कुमारी ने स्कूल में ही कार्यरत सुरेंद्र जंवाल टीजीटी मैडीकल पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। संध्या कुमारी ने अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही को पत्र लिखकर सहायता की गुहार लगाई।

परिषद के नेतृत्व में आयोजित प्रेस वार्ता में संध्या कुमारी ने कहा कि विभागीय जांच किसी दबाव और भेदभाव के बिना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पति और बेटे की मृत्यु हो चुकी है, जिस कारण वह अलग-थलग पड़ चुकी हैं। यदि उन्हें प्रशासन और सरकार से न्याय नहीं मिला तो उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

चमन राही ने कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत पर स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा समय पर कार्रवाई न करना उनका फेलियर दिखाता है। यदि उन्होंने समय पर कार्रवाई की होती तो आज संध्या कुमारी मानसिक रूप से प्रताड़ित न होती।

कार्यलय अधीक्षक चमन ने कहा कि शिकायत आई है, मामले की उपर कार्रवाई उच्च शिक्षा उपनिदेशक के आने पर होगी। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश सचिव यशवंत गुलेरिया, वाल्मिकि समाज सुधार समिति संस्थापक चंद्रवीर कागरा, वामसेफ संस्था के प्रदेश पदाधिकारी डॉ. धर्म सिंह भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *