सुराह सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंची राशन सामग्री – उपायुक्त*

उफनते नदी-नालों को पार कर पीठ पर पैदल पहुंचाई जा रही आवश्यक वस्तुएं

अमर ज्वाला // मंडी

*मंडी, 04 जुलाई।* उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि थुनाग उपमंडल के प्रभावित क्षेत्रों तक राशन सहित आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बगस्याड के समीप कांढी से सुराह के लिए राशन सामग्री का वितरण किया गया है। इसके लिए मजदूरों व स्थानीय पंचायतों की मदद भी ली जा रही है। पहले चरण में 40 राशन किट व 5 तिरपाल भेजे गए हैं। शेष 30 राशि किट दूसरे चरण में भेजी जा रही हैं।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं बहाल करने के लिए प्रयास और तेज किए हैं। राहत एवं बचाव दल दिन-रात लोगों तक पहुंचने तथा आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि बगस्याड क्षेत्र के लिए 500 राशन किट भेजी गई हैं। इनमें से 150 किट बगस्याड स्थित राहत शिविर के लिए भेजी गई हैं। मजदूरों की मदद से 40 किट सुराह क्षेत्र के लिए भेजी गई है। इसके अतिरिक्त थुनाग क्षेत्र में लोगों के घरों तक गृह रक्षक जवानों की मदद से पैदल ही 10 किट राशन बाढ़ प्रभावितों तक वितरित की गई हैं।

उन्होंने बताया कि थुनाग क्षेत्र के रैण गलू, पखरैर पंचायत व अन्य प्रभावित क्षेत्रों में 157 राशन किट वितरित की गई हैं। इसके अतिरिक्त बगस्याड क्षेत्र में 15 रसोई गैस सिलेंडर के 19 किलोग्राम भार के सिलेंडर भेजे गए हैं। साथ ही 50 लीटर डीजल की भी आपूर्ति इस क्षेत्र में की गई है। प्रत्येक राशन किट में पांच-पांच किलो आटा व चावल, खाद्य तेल, नमक, चीनी, दो किलो दालें, हल्दी, मसाले, चाय व सेनिटरी पैड शामिल हैं।

इन सभी प्रभावित क्षेत्रों तक सड़क व पैदल सम्पर्क टूटने के बावजूद सभी राहत व बचाव कर्मी पैदल ही उफनते नदी-नालों को पार कर जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं। उपायुक्त ने इसके लिए सभी स्वयंसेवियों, स्थानीय लोगों व विभागीय कर्मचारियों सहित संबंधित एजेंसियों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *