कांग्रेस सरकार शिक्षा विरोधी कदम उठाने में जुटी : राकेश जम्बाल

अमर ज्वाला //शिमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्बाल ने हिमाचल प्रदेश सरकार के 100 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई से संबद्ध करने के निर्णय की आलोचना की है। उन्होंने इसे भ्रमित करने वाला, अव्यावहारिक और शिक्षा विरोधी कदम बताया है।

राकेश जम्बाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) का गठन 1968 में विधानसभा अधिनियम के तहत हुआ था और यह आत्मनिर्भर संस्था है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने 55 वर्षों में गौरवशाली यात्रा तय की है और 8000 से अधिक स्कूलों और 5 लाख बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहा है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने में जुटी है और हिमाचल के शैक्षिक ढांचे को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा शिक्षा को सशक्तिकरण का माध्यम बनाया है और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय और मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना जैसे कदम उठाए हैं।

राकेश जम्बाल ने मांग की कि सरकार इस निर्णय को वापस ले और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड और सरदार पटेल विश्वविद्यालय को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था पर राजनीति बंद होनी चाहिए और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *