अमर ज्वाला //कांगड़ा
भाजपा के पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कमजोर आर्थिकी की जिम्मेदारी पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार की है। धवाला ने कहा कि नेताप्रतिपक्ष ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ,पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार तथा पूर्व मंत्री केंद्रीय मंत्री हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ बयान दे कर पार्टी में बड़ी गुटबाजी बढ़ाने का काम किया है ,और अनुशासनात्मकता कार्यवाही का सवाल खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने कहा पूर्व में कांगड़ा के कुछ नेताओं की छोटी से गलती के कारण उन्हें निष्काशित किया था तो अब तो खुले मंच से नेताप्रतिपक्ष पूर्व मंत्री ने बड़े नेताओं पर बयान कर खुलेआम गुटबाजी बढ़ा डाली है।
भाजपा के लिए इन बड़े नेताओं की आपसी गुटबाजी आने वाले समय में यह पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है।
*अनुराग ठाकुर के समर्थन में नारे पर जयराम ठाकुर का बयान आया था सामने*
पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अनुराग ठाकुर के समर्थन में लगाए गए नारों पर बयान देकर पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा दिया है। धवाला ने कहा कि जयराम ठाकुर को यह बयान नहीं देना चाहिए था और पार्टी की एकता को बनाए रखना चाहिए था।
रमेश धवाला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी की जिम्मेदारी पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार की है। उन्होंने कहा कि जब जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री थे, तब हिमाचल प्रदेश के सभी चारों उपचुनाव हार गए थे।
जिसमें जयराम ठाकुर अपने गृह जिला और गृह संसदीय क्षेत्र के अपने पसंदीदा लोकसभा उपचुनाव तो हारे ही हारे साथ ही साथ अन्य तीन विधानसभा चुनाव भी जयराम के मुख्यमंत्री काल की बड़ी जिम्मेवारी के दौरान हारे हुए हैं याद रखना चाहिए।
धवाला ने कहा कि जयराम ठाकुर को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर भी भेदभाव करने के आरोपों का जवाब देना चाहिए।
*मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रशंसा*
पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रशंसा करते हुए कहा कि आर्थिकी मंदी की जिम्मेदारी पूर्व की जयराम ठाकुर सरकार की है। धवाला ने कहा कि सुक्खू सरकार अच्छा काम कर रही है और भाजपा को उनके खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी से बचना चाहिए।
*भाजपा की गुटबाजी पर सवाल*
रमेश धवाला के बयान से भाजपा में गुटबाजी की चर्चा फिर से तेज हो गई है। धवाला के बयान से यह साफ हो गया है कि भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है और आने वाले समय में यह गुटबाजी पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है। [1]
