भाटकीधार पंचायत में भ्रष्टाचार का खुलासा, तुलेश कुमार ठाकुर ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

अमर ज्वाला //मंडी

सिराज विधानसभा क्षेत्र से  तुलेश कुमार ठाकुर ने जिला मुख्यालय मंडी में प्रेस वार्ता कर भाटकीधार पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया। उन्होंने पंचायत के उप प्रधान दिनेश कुमार और वार्ड पंचों पर जाली हाजिरी के आरोप लगाए और जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा एवं लोकपाल मंडी से सख्त कार्रवाई की मांग की ,  भाटकीधार पंचायत के उप प्रधान दिनेश कुमार पर 144 दिन की जाली हाजिरी का आरोप लगाया है । वार्ड पंच मोरू देवी, फते सिंह, गौरी चंद, गुमान सिंह, टिकमू देवी, दिशा कुमारी और बिमला देवी पर भी जाली हाजिरी के आरोप जेड हैं। तुलेश कुमार ठाकुर ने वायरल ऑडियो प्रमाण के माध्यम से इन आरोपों को साबित करने का दावा किया है।  टिकेश कुमार द्वारा उपप्रधान की रिकॉर्डिंग की हुई है जिसमें दोनों तरफ से लंबी वार्तालाप हुई है एक तरफ RTI लेकर उपप्रधान पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था । यह दवाब उपप्रधान द्वारा  हुई गाजियों के बारे में दबाव बनाने का प्रयास लग रहा है। देखना यह होगा कि आईटी अधिनियम के तहत एक व्यक्ति ऊपरधन को फोन कर रिकॉर्डिंग करने की इजाजत देता है या नहीं यह भी देखना होगा ।आए दिन आरटीआई से जानकारी मुहैया कर ब्लैकमेलिंग करने के  एक के बाद एक कई मामले सामने आए हुए हैं।

*तुलेश कुमार ठाकुर की मांग*

जिला पंचायत अधिकारी और लोकपाल मंडी से सख्त कार्रवाई की मांग । जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक मंडी में सक्रिय रहने की बात कही। जरूरत पड़ने पर निष्क्रिय कार्यालय और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *