2023 में चंद्रताल में फंसे तीन सौ पर्यटकों का रेस्कयू के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी को मिला आपदा योद्धा प्रशस्ति पत्र
,,,,,लाहौल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने अदम्य साहस का परिचय देकर चंद्रताल से तीन सौ पर्यटको को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाया
,,,,,इन्हें भी आपदा योद्धा से किया सम्मानित
अमर जवाला ब्यूरो लाहौल स्पीती
लाहौल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी को आपदा के समय चंद्रताल में फंसे तीन सौ लोगों को बचाने तथा रेस्क्यू टीम को लीड पर आपदा योद्धा प्रशस्ति पत्र मिला। 10 दिसंबर को शिमला के गेयटी थियेटर में जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट और जयहिंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आपदा योद्धा समारोह में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडु ने एसपी मयंक चौधरी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
2023 में चन्द्रताल में बर्फ़ में फंसे 300 लोगों को लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा लागातार 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रही थी। वह काफी चुनौतीपूर्ण था। अगर तुलना की जाए तो जहां एक तरफ सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन मे संसाधन और संचार दोनो ही थे। जबकी जनजातीय स्पीति घाटी के चन्द्रताल रेस्क्यू ऑपरेशन में न तो पर्याप्त संसाधन उपलब्ध थे और न ही चन्द्रताल क्षेत्र में संचार व्यवस्था। लगभग पंद्रह हजार फीट की ऊँचाई पर स्थित चंद्रताल क्षेत्र में तीन चार फीट तक बर्फ से ढकी सडके और माइनस तापमान ऐसी विपरीत परिस्थितियों में हिमाचल पुलिस के जवानों ने विशेषकर लाहौल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने अदम्य साहस का परिचय देकर तीन सौ पर्यटको को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाया।
लाहौल-स्पीति के एचएचसी राजेश कुमार को भी चन्द्रताल में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने पर सम्मानित किया। लाहौल-स्पीति के एचसी सीताराम को बर्फ़बारी के समय बारालाचा और जिंगजिंगबार में फंसे 400 लोगों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने, वहीं लाहौल-स्पीती के एसआई ओम प्रकाश एवं एचसी भरतभूषण को ग्राम्फू,पागलनाला और तेलिंग नाला में फंसे 1544 लोगों को बचाने को लेकर आपदा योद्धा पुरस्कार
से नवाजा गया।