महर्षि शिल्ह गहरी का क्षेत्रीय भ्रमण 30 नम्बर से हुआ शुरू

सुभाष ठाकुर*******

चौहार घाटी की जनता देव संस्कृति की आस्था में अटूट विश्वास करती आई है  और देव समाज को  संरक्षित को वर्षों से संजोए हुए हैं। धीरे धीरे देव समाज में से जुड़े हुए लोगों के साथ कुछ लोगों द्वारा अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास किया जाने लगा है।

घाटी की शिल्हबुधानी पंचायत के महर्षि शिल्ह गहरी  चौहार घाटी के आठ प्रमुख देवताओं में से एक है।  शिल्ह गहरी चार साल बाद अपना भ्रमण हास्यपुतगढ से 30 नम्बर से शुरू कर दिया है , कई सप्ताह तक अपना भ्रमण अमरगढ़ की सभी पंचायतों में करेंगे।  महर्षि देव शिल्ल गहरी अपने भ्रमण में अपने अनुयायियों को आशीर्वाद देंगे । पंचायत के स्वाड गाँव के कपल धार गहरी और देव शिल्ह गहरी मिलन के बाद भव्य जातर का आयोजन होगा ।

तीन दिसंबर  कि शाम को महर्षि शिल्हगहरी घाटी के आराध्य देवता श्री हुरंग नारायण के मंदिर में देव शिल्ह गहरी  विराजमान होंगे।

महर्षि हस्तपुर के शिल्हबुधान और कथोग पंचायत और अमरगढ़ में रोपा पंचायत और बल्ह टिक्कर पंचायत रहेगी । देव गढ़ में तरसवान पंचायत के दो बड़े गांव में भ्रमण करेंगे ।

महर्षि शिल्हगहरी अपने भ्रमण के दोरान अपने भाई द्रुण गहरी त्रेलु गहरी और पेखरा गहरी के मंदिर में बिराजमान रहेंगे । महर्षि का यह भ्रमण लगभग एक माह का समय अपने मंदिर से बाहर ही रहेगा।

मूल ठाँव (स्थान) में नव मंदिर का निर्माण

देव शिल्ह गहरी का प्राचीन मूल स्थान में काठ कूनी शैली में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य क्योंकि रहा है,मंदिर का निर्माण कार्य लगभग एक साल के भीतर पूरा होने का समय तय किया हुआ है ।

देव शिल्ह गहरी की प्रसिद्धि

देव शिल्ह गहरी संतान प्राप्ति,रोग वयाधी को दूर करना,बारिश , और फ़सलो की सुरक्षा के काफ़ी प्रसिद्ध है। भ्रमण के दोरान कामदार उपस्थित रहेंगे पुजारी जगदीश,भंडारी शेष राम, गुर मिथुन, भाटू (पंडित)विजय शर्मा दुमच उतम चंद,रामलाल ,सुरेश । चोकी दार शुंकु राम,महल टेक सिंह प्रधान इन्द्र रावत सदस्य शेर सिंह और जोगिंदर सिंह शामिल रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *