उपायुक्त कार्यालय केलांग के सम्मेलन कक्ष में भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशों तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप “मेरी पूंजी, मेरा अधिकार” अभियान के अंतर्गत निष्क्रिय/अनक्लेम्ड जमा खातों के सक्रियकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुनील कुमार द्वारा भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों द्वारा अभियान के तहत किए गए प्रयासों एवं अब तक हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी उदाहरणों सहित प्रस्तुत की गई। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से एक विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी बैंकों की सक्रिय भागीदारी रही तथा जिला प्रशासन एवं विभिन्न सरकारी विभागों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
विशेष शिविर के दौरान 39 निष्क्रिय खातों को सक्रिय किया गया, जिनमें कुल रु. 6.29 लाख की राशि जमा पाई गई। इसके अतिरिक्त 65 खातों में रि-केवाईसी (Re-KYC) की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की गई, जिससे खाताधारकों को अपनी जमा राशि तक पुनः पहुंच सुनिश्चित हो सकी।
यह अभियान आम जनता की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने तथा उन्हें उनकी निष्क्रिय जमा राशियों पर अधिकार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है। बैठक में बैंक प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं अन्य सभी हितधारकों की सक्रिय सहभागिता रही, जिसके परिणामस्वरूप कार्यक्रम सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
जिला प्रशासन एवं बैंकिंग क्षेत्र द्वारा यह संकल्प व्यक्त किया गया कि इस अभियान को भविष्य में भी निरंतर एवं प्रभावी रूप से जारी रखा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को उनकी निष्क्रिय जमा राशियों का लाभ मिल सके और वित्तीय समावेशन को और सुदृढ़ किया जा सके।इसका हैडिंग दें
