भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाइटी के बुनकरों द्वारा नववर्ष सभा परिसर में वडे़ हर्षाेउल्लास के साथ वनाया गया जिसमें सभा के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। जिसमें पुर्व वागवानी मन्त्री एंव सभा अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नये साल के उपलक्ष्य पर श्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने सभी बुनकरांे, कर्मचारियों व अधिकारियों को नये साल की शुभकामनाएं दी व नये साल में और अधिक मेहनत व जोश से कार्य करने बारे उत्साहित किया। वीते वर्षो में कोविड महामारी व अभी हॉल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को सभी बुनकरों कर्मचारियों व अधिकारियों को मिल-जुल करना होगा। नये वर्ष के उपलक्ष्य पर बुनकरों द्वारा गीत गा कर सभी को मुत्र मुग्ध कर दिया व डांस करने पर मजवूर किया । सभी बुनकरों कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा डीजे की धुन पर लोकल नाटी डाल कर माहौल को मंत्र मुग्ध कर दिया। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनॉए दी।
इस अवसर पर श्रीमती प्रेम लता ठाकुर निदेशक कांगडा कोआप्रेटिव सहकारी बैंक, सभा निदेशक निर्मला देवी, कलावती, ईन्द्रा देवी, आत्मा राम, टिकम राम, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक विजय ठाकुर, महाप्रबंधक रूप सिह, किशन चन्द, सूरती देवी, व अन्य अधिकारी/कर्मचारी व सभा बुनकर उपस्थित रहे।
नव वर्ष को भुट्टि वीवर्ज कोआप्रेटिव सोसाइटी के बुनकरों द्वारा वडे़ हर्षाेउल्लास से वनाया
