गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गोहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मंडल अधिकारी नागरिक गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिक चिकित्सालय गोहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। रक्तदान शिविर में कोई भी स्वस्थ्य नागरिक रक्तदान कर सकता है। उन्होंने स्थानीय जनता से अनुरोध किया है ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाएं ।
इस में रक्तदान शिविर में रक्त एकत्र करने के लिए ब्लड बैंक की ओर से चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम रक्तदान शिविर में तैनात रहेगी।