किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पीपल गांव में तीसरे दिन भी जारी रहा है। लगातार 3 दिन से चले धरना प्रदर्शन स्थल पर 27 तारीख की शाम को आए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अधिकारियों ने वार्तालाप में सोमवार 12:00 तक का समय लिया है । यदि कल तक प्रशासन के अधिकारियों ने वार्ताकर समस्याओं का समाधान ना किया तो भाकियू अगला निर्णय लेने के लिए बाध्य होगी, हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे आश्वासन पर आंदोलन किसी भी सूरत में समाप्त नहीं होगा जब तक धरातल पर काम नहीं होगा हम इसी तरह धरना स्थल पर डटे रहेंगे । प्रशासन के पास कल तक का समय है इसके बाद अगला निर्णय प्रयागराज के किसानो का होगा । यूनाइटेड से किसानो की जमीनों को मुक्त कराया जाए, सदर तहसील के ग्राम सभा सैदपुर मे 2013 में केन्द्र सरकार राजीव गाँधी विद्युती करण परियोजना जिसमें गरीब तपके के लोगों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया था जिसमें 30 से अधिक लोगों के घर पर मीटर लगाया गया लेकिन उनके घर तक ना बिजली पहुंची ना बिजली के अधिकारी पहुंचे,पहुचा तो केवल बिजली का बिल, जलालपुर घोसी में किसानों के घरों के ऊपर से जा रहे 11000 लाइन के तार को हटाया जाए, दामुपुर गांव में 15 दिन पूर्व जले ट्रांसफार्मर को अब तक नहीं बदल गया है, असरावेखुर्द गाव में किसान के खेत में लगाई गई 440 वोल्ट सप्लाई को मेड पर लगाया जाए, पीपल गांव में अराजी संख्या 256 पर किसानो की जमीन पर दबंगो के द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया गया, जिसे कब्जा मुक्त करा कर किसान को दिया जाए। रावत पुर स्थित यूनाइटेड मेड सिटी के मालिक सतपाल गुलाटी द्वारा किसानो की 25 बीघे जमीन जबरन बिल्डिंग- सड़क- और समतल कर लिया गया जिसे कब्जा मुक्त कराया जाए । जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर हम निरंतर आंदोलनरत हैं । यह धरना किसान मजदूर से संबंधित समस्याओं को लेकर के है । किसानों को जो बिजली आपूर्ति सही से नहीं मिल रही है उसके लिए है । प्रशासन ने कल सोमवार को 12:00 बजे तक समय मांगा है अगर कल तक अधिकारी धरना स्थल पर आकर वार्ता और समाधान पर कार्य नहीं करते हैं तो अगला निर्णय प्रयागराज का किसान और भारतीय किसान यूनियन का होगा :- अनुज सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन
तीसरे दिन भी भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पीपल गांव में जारी
