शनिवार को वन विभाग की टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन खंड नुघरबाडी गांव से अवैध लकड़ी जीप द्धारा ले जाई जाती हुई पकड़ी ।
सूचना मिलते ही वन खंड अधिकारी अपनी वन टुकड़ी व पुलिस टीम के साथ मिल कर नाडंली के पास नाका लगाया । समय लगभग 5 बजे एक पिकअप जीप न ० HP 65 5429 नुघरबाडी की तरफ से आती है जिसे मौका पर रोका गया और तलाशी की गई। इस जीप में अवैध देवदार के 18 स्लीपर पाए गए। जिन का वॉल्यूम 0.0887 क्यूबिक मीटर है जिस की बाजार कीमत लगभग 88000 रुपए है।
इस मामले में पुलिस चौकी कमांद में FIR भी दर्ज कर दी गई है।