लाहौल में जिला परिषद सदस्य ( सिस्सू बार्ड नंबर -6) के एक पद के लिए उपचुनाव 53% शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

लाहौल में जिला परिषद सदस्य ( सिस्सू बार्ड नंबर -6) के एक पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न मतदान 53 प्रतिशत रहा ।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी लाहौल स्पीति

अमर ज्वाला //केलांग

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में जिला परिषद सदस्य ( सिस्सू बार्ड नंबर -6) के एक पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान 53 प्रतिशत रहा ।

 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी लाहौल स्पीति सचिन ठाकुर ने बताया कि सिस्सू बार्ड की 4 ग्राम पंचायत कोक्सर,सिस्सू, खंगसर व गोंधला के 20 मतदान केंद्रों में आज जिला परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं।

इस बार्ड में शामिल चार ग्राम पंचायतों में 2363 कुल मतदाता हैं ।जिस में पुरुष मतदाता 1187 व महिला मतदाता की संख्या 1176 है ।

सिस्सू बार्ड के संपन्न हुए इस उपचुनाव में 1247 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इस मतदान प्रक्रिया में पुरुष मतदाताओं की संख्या 673 रही और 574 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया और कुल मतदान प्रतिशतता 53 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *