रविवार 29, सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन टैगोर अकादमी में किया , रक्तदान आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में राजा मल्होत्रा और विशेष अतिथि के रूप में देवी राम चौहान और अमित भाटिया रहे ।
रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए , समाज सेवी, बीजेपी नेता राजा सिंह मल्होत्रा ने अमर ज्वाला से कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं , वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त मानसिक और आत्मिक संतुष्टि मिलती है।
राजा सिंह मल्होत्रा ने कहा कि कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं, जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
रक्तदान शिविर का आयोजन रमेश कुमार जो एक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं । पिछले कुछ वर्षों से निरंतर इसमें कार्य को कर रहे हैं और उनका संदेश भी समाज के लिए यही है कि जितना ज्यादा हम रक्तदान करेंगे उतने ही हमारे युवाओं में अच्छी भावना का विकास होगा। ताकि वह भविष्य में नशे पत्ते से दूर रह सके, साथ में हर बार रमेश कुमार भी यही संदेश देते आए हैं।
उन्होंने कहा कि अपने शरीर के अंगों को भी दान करना चाहिए जो एक महान कार्य होता है।
रक्तदान शिविर में लगभग 30 से अधिक युवाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया इस रक्तदान शिविर में उनके सहयोगी दिनेश कुमार खेमचंद ठाकुर हिमालय ब्लड डोनर से सुरेश कुमार विशाल और अन्य बहुत से व्यक्ति मौजूद रहे।