अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि के समापन पर वल्लभ कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने शानदार मार्शल आर्ट का किया प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के समापन समारोह में वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के एनसीसी कैडेटों ने शानदार मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर नशा मुक्त स्वस्थ समाज बनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों ने समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई।

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहीम शिव प्रताप शुक्ल की उपस्थिति में एनसीसी एयर विंग व आर्मी विंग के कैडेटों ने मार्शल आर्ट की विभिन्न विधाओं का शानदार प्रदर्शन किया।

एसोसिएट एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा –

मार्शल आर्ट केवल आत्मरक्षा की तकनीक नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन शैली है जो शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करती है। यह सदियों से विभिन्न संस्कृतियों में विकसित हुई है।आज भी इसे आत्मरक्षा, स्वास्थ्य और खेल के रूप में अपनाया जाता है।

भारतीय बौद्ध भिक्षु बोधिधर्म ने चीन के शाओलिन मंदिर में मार्शल आर्ट की शिक्षा देकर दुनिया में मार्शल आर्ट की शुरुआत की।

आत्मरक्षा, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, अनुशासन, आत्म नियंत्रण, सामाजिक , सांस्कृतिक प्रभाव व खेल प्रतिस्पर्धा में मार्शल आर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है।

एनसीसी एयर विंग व आर्मी विंग कैडेटों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने में भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति हवलदार विनोद कुमार व शारीरिक प्रशिक्षिका संतोषी देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एनसीसी कैडेट द्वारा मार्शल आर्ट के शानदार प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि समारोह में उपस्थित दर्शक जनों को रोमांचित किया। मार्शल आर्ट के द्वारा एनसीसी कैडेटो ने स्वस्थ जीवन दिनचर्या को अपनाने व नशे से युवाओं को दूर रहने का संदेश दिया है।

वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में एनसीसी कैडेटों द्वारा शानदार मार्शल आर्ट की प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी है।

 

इस अवसर एनसीसी एयर विंग मंडी के फ्लाइट कमांडर एसोसिएट एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, आर्मी विंग के केयरटेकर ऑफिसर डॉ बलवीर सिंह, आर्मी विंग गर्ल्स के केयरटेकर ऑफिसर डॉ कविता, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की एनएसएस अधिकारी डॉ दीपाली अशोक, सहायक प्रोफेसर सूरजमणी, प्रशिक्षक विनोद कुमार, प्रशिक्षकख संतोषी देवी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन में भाग लेने वाले एनसीसी एयर विंग व आर्मी विंग के सैकड़ो कैडेट विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *