— शांत स्वभाव के व्यक्तित्व सभी से मधुर संबंध बना कर रखने में रखते हैं विश्वास
— केंद्रीय मंत्री से पारिवारिक संबंध मंडी के जिले से राजा का बड़ा नाम
सुभाष ठाकुर*******
मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष पद पर राजा सिंह मल्होत्रा की नियुक्ति के बाद पार्टी के वरिष्ठ तथा युवा नेताओं में आपसी तालमेल बिठाने की संभावना जताई जा रही है।
राजा सिंह मल्होत्रा पिछले कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी समाज के हर वर्गों की सेवा में प्रमुखता से शामिल होते हुए दिखा गया है ।
राजा सिंह मल्होत्रा शांत स्वभाव के व्यक्तित्व वाले समाज सेवक के नाम से इनकी पहचान से जाना जाता है । यह समाज सेवक मंडी शहर ही नही बल्कि प्रदेश के अनेकों जिलों के जरूरतमंदों की सहयाता के लिए इनके दानी हाथ आग बढ़ते देखे हैं। राजा सिंह मल्होत्रा के खिलाफ मंडी शहर के चंद लोग उनकी छवि बिगड़ने में लगे रहे लेकिन मल्होत्रा समाज के हर वर्गों को साथ लेकर शांति से अपने काम एम व्यस्त लगे रहे आज वही लोग राजा सिंह मल्होत्रा के की तारीफों के पुल भी बांधने शुरू कर दिए हैं।
कुछ माह पूर्व बीजेपी ने राजा सिंह मल्होत्रा को मंडी जिला की सदर विधानसभा क्षेत्र से संगठन में उपधाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी हुई है। राजा सिंह मल्होत्रा का मंडी सदर ,बल्ह , द्रंग तथा जिले की कई विधानसभा क्षेत्रों से उनका पारिवारिक तथा व्यवसायिक रिश्ते जुड़े हुए हैं। जिसके चलते बीजेपी पार्टी में चंद लोगों की राजनीतिक मुश्किलें इस लिय बढ़ चुकी है ,कि राजा सिंह मल्होत्रा का पूर्व मुख्यमंत्री धूमल परिवार से पारिवारिक रिश्ते बने हुए हैं ।
हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में ही बीजेपी को प्रदेश में मजबूती मिल पाई है । प्रदेश भर के सभी बूथों में धूमल समर्थक अपने अच्छे वक्त का इंतजार कर रहे हैं ।
बॉक्स :-
राजा सिंह मल्होत्रा की राजनीतिक सक्रियता बढ़ते ही कुछ लोगों की राजनीतिक मुश्किलें बड़ चुकी है। हाल ही के बीते कुछ सप्ताह पहले राजा सिंह मल्होत्रा पर कुछ लोगों द्वारा अटैक भी किया हुआ है । जिसका मामला पुलिस में भी दर्ज किया हुआ है। मल्होत्रा की बढ़ती राजनीतिक चर्चाओं के बीच कुछ बिचौलियों की मुश्किलें इस लिए बढ़ती जा रही है कि वह वरिष्ठ नेताओं से नजदियां बनाए रखने के लिए पार्टी के ईमानदार और कर्मठ नेताओं की झूठी शिकायतें कर अपने स्कोर बनाने का काम करते रहते हैं। ऐसे लोगों की राजनीति लंबे समय तक रहना मुश्किल रहता है ।