***मुख्यमंत्री के जीता हिमाचल की जनता का दिल,आपदा में विपक्ष की राजनीति की खोली पोल
*** बोले …चार सालों में हिमाचल की अर्थव्यवस्था लौटेगी पटरी पर दस सालों में बनेगा देश का अमीर राज्य
सुभाष ठाकुर*******
हिमाचल प्रदेश में बरसात में हुई भारी बारिश होने से आई आपदा में 450 से अधिक इंसानी जिंदगियों की जाने चली गई , हजारों घर बाढ़ में बह गए , कृषि योग्य भूमि, क्षतिग्रस्त हुए ,नैशनल हाईवे फोरलेन, सड़कें , हजारों पेय जल योजनाएं, गाडियां , बसे मशीनें, लगभग 12 हजार करोड़ रूपए का नुकसान हिमाचल प्रदेश की सरकारी तथा गैर सरकारी संपतियों हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन रात आपदा के राहत कार्य में जुटे रहे। बरसात में आई आपदा के दौरान विभिन्न देशों तथा अलग अलग राज्यों के हजारों पर्यटकों को सुरक्षित उनके स्थान पर उस दौरान भेजा गया जब भारी बारिश होने से प्रदेश की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहत कार्यों के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के दुर्गम क्षेत्रों में राशन सामग्री कभी ग्रामीण क्षेत्रों में तो कभी जगलों में अपनी भेड़ बकरियों के साथ बर्फ में फंसे हुए गद्दीयों को राशन सामग्री को हैलीकॉप्टर में भेज कर उनके जीवन को बचाया गया ।
मुख्यमंत्री बोले आपदा के वक्त नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर जगह जगह जा कर बार बार बोलते रहे कि विधानसभा सत्तर बुलाए जाए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा वह दौर आपदा में लोगों की जीवन को बचाना बहुत जरूरी था लेकिन विपक्ष आपदा में राजनीति करता रहा सरकार का साथ सहयोग नही किया बल्कि प्रदेश की जनता प्रदेश सरकार के साथ खड़ी हुई।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के सहयोग का आभार जताया बोले प्रदेश की जनता के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी गुलकों को तोड़कर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग किया । लेकिन विपक्ष ने सदन में भी अपना सहयोग प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में सहयोग नही किया । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष की वो सारी पोल खोलकर रखी हुई है जो विपक्ष के नेता बार बार बोल रहे हैं कि केंद्र द्वारा दी जा रही सहयता को भी हिमाचल सरकार केंद्र का धन्यवाद नही कर रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मंडी के पडल मैदान से अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल में आई आपदा में केंद्र सरकार द्वारा कोई विशेष पैकेज नही दिया है । आपदा में जो राज्यों का हक होता है वही केंद्र ने 180 करोड़ रुपए की एडवांस किस्त जारी की हुई है जो दिसंबर में मिलनी थी वह एडवांस दी गई है । मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार द्वारा हिमाचल के 190 करोड़ केंद्र में कुछ खामियों का सुधार न कर फंसाए हुए थे जिसे प्रदेश की वर्तमान सरकार तथा अधिकारियों ने मिलकर सुधारा हुआ है जिसके 190 करोड़ पिछली सरकार के कार्यकाल से लंबित हिमाचल का हिस्सा था वह जारी करवाया हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जिसमे 10 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का वास्तविक कलेम किया हुआ है अभी तक वह तक नही दिया गया है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि को कुदरती नुकसान की सहायता केंद्र द्वारा दी जानी होती वह पूर्व में निर्धारित राशि ही दी जाएगी ।
एक किलोमीटर सड़क के क्षतिग्रस्त के लिए मात्र 1 लाख 25 हजार रूपए दिए जाए है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी कहा कि पूर्व की सरकार ने हिमाचल में शिक्षा का सत्तर तीसरे पायदान से 17वें पायदान पर पहुंचा दिया हुआ है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था आने वाले चार वर्षों में पटरी पर लौटाएंगे और अगले दस वर्षों में प्रदेश देश का सबसे अमीर राज्य बन जायेगा।
मुख्यमंत्री के जीता हिमाचल की जनता का दिल,आपदा में विपक्ष की राजनीति की खोली पोल, केंद्र ने नही की अतिरिक्त सहायता
