ऑल इंडिया लॉयर्स टी -20 पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट ऊना में शुरू।

  • ऑल इंडिया लॉयर्स टी -20 पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट ऊना में शुरू।
    उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति संदीप शर्मा व राजा सिंह मल्होत्रा ने एक ओवर खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
    अमर ज्वाला //ऊना
    हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में अखिल भारतीय अधिवक्ताओं का पांच दिवसीय टी – 20 टूर्नामेंट 24 अक्टूबर को जिला ऊना के इंदिरा क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।
    टूर्नामेंट का शुभारंभ राज्य उच्च न्यायालय के नयामूर्ति संदीप शार्मा तथा मंडी से राजा सिंह मल्होत्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
    राज्य उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति संदीप शर्मा तथा मंडी से बीजेपी नेता राजा सिंह मल्होत्रा ने एक ओवर का खेल खेल कर पांच दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया ।

    • अखिल भारतीय अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट ऊना जिला के तीन खेल मैदानों में अलग अलग खेला जाएगा।पेखुबेला क्रिकेट ग्राउंड, पीसीपीए क्रिकेट ग्राउंड , इंदिरा क्रिकेट मैदान में यह पांच दिवसीय 12 अलग अलग टीमों का टूर्नामेंट खेला जाएगा ।
  • राजा सिंह मल्होत्रा ने दोनों टीमों को खेल को खेल भावना से खेलने का आवाहन किया और शुभकामनाएं भी दी। खिलाड़ियों के मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया ।
    अखिल भारतीय अधिवक्ताओं का पांच दिवसीय टी – 20 टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही है।
    हिमाचल ,राजस्थान ,चंडीगढ़ , दिल्ली, उत्तरप्रदेश, इल्हाबाद , बंगाल, एससीएसएलए उड़ीसा, एपेक्स सुप्रीम कोर्ट , वीएम स्टार दिल्ली, डीएलडब्ल्यू यूपी, एसएडी दिल्ली हाई कोर्ट, लखनऊ, टीमों के अभी अधिवक्ता खिलाड़ियों की टीमों में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा ।
    टूर्नामेंट का शुभारंभ मंडी से बीजेपी नेता राजा सिंह मल्होत्रा द्वारा जिला ऊना में किया गया । राजा सिंह मल्होत्रा दिन प्रतिदिन मंडी जिला के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी इनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *