राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निशु में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान श्रीमती चित्रा देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये तथा मेधावी विद्यार्थियों और खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्याअतिथि व एस. एम. सी. प्रधान श्रीमती चित्रा देवी द्वारा मैडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मुख्याअतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वन्दना के साथ की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान श्रीमती चित्रा देवी ने अपनी जेब से 5100 रुपए दिए । समारोह में विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निशु ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
