हिमाचल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,पूर्व मंत्री मंडी जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने दिया पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा
अमर ज्वाला //मंडी
हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा कांग्रेस पार्टी संगठन की मुख्य मंडी संसदीय क्षेत्र से तीन बार की सांसद रानी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व से पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे डाला है। पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने यह जानकारी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दी है।
प्रकाश चौधरी जिला मंडी से पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद पर संगठन में काफी समय से विराजमान थे।
कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व वाले संगठन पार्टी के पूर्व मंत्री और जिला अध्यक्ष ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे कर पार्टी में खलबल मचा डाली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के कुछ मंत्री ,विधायकों तथा पूर्व मंत्रियों पूर्व विधायकों तथा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं के अपनी ही सरकार में कोई सुनवाई नहीं होने तथा मानसमान न मिलने के कारण पूर्व मंत्री का यह कदम बताया जा रहा है। जानकारी यह भी है कि अभी तो यह अभी शुरुआत बताई जा रही है आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले ही कई बड़े चेहरे कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी में जाने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक सरकार के तीन से चार मंत्री भी अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट बताए जा रहे हैं । बीजेपी भी सरकार में अस्थिरता बनाने में लगी हुई है कई अफवाहें फैलाकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने में लगी रहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि अपने वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ बनाए रखने के लिए उन्हें उचित मान सम्मान समय रहते आवंटित किया जाए ।ताकि पार्टी की मजबूती बनी रहे।
सरकार में शामिल नए चेहरों से पार्टी का कार्यकर्ता दूरियां बनाए हुए हैं जिसके कारण सरकार और संगठन के बीच ऐसी खाई बढ़ती जा रही है ।
प्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 1998 में जब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बाहर होकर चुनाव लड़ा था तो बल्ह से कांग्रेस के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई थी. उस वक्त उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम की पार्टी हिमाचल विकास कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता था।