संस्कृति सदन में द्रंग छात्र कल्याण संघ ने मनाया पहला  सांस्कृतिक उत्सव 

संस्कृति सदन में द्रंग छात्र कल्याण संघ ने मनाया पहला  सांस्कृतिक उत्सव

अमर ज्वाला // मंडी

मंडी की कांगणी धार में स्थिति देव संस्कृति सदन में द्रंग छात्र कल्याण संघ ने अपना पहला सांस्कृतिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया।

छात्र कल्याण संघ ने अपने पहले सांस्कृतिक उत्सव के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह को आमंत्रित किया हुआ था ।

छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष तथा उनकी पूरी कार्यकारणी व कॉलेजों के प्रोफेसरों द्वारा मुख्य अतिथि के देव संकृति सदन पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर  छात्रों द्वारा फूल मालाओं को पहनाकर जोरदार  स्वागत किया ।

  द्रंग छात्र कल्याण संघ द्वारा मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को टोपी पहनाई और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने द्रंग छात्र कल्याण संघ के पहले सांस्कृतिक उत्सव की तारीफ करते हुए छात्र संघ की कार्यकारिणी  को बधाई और शुभकामनाएं दी।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम मंडी वल्लभ कॉलेज के विद्यार्थी रहे हैं।

मंच पर विशेष अतिथि बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर को  पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि वह मेरे चेले रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि जिन्हे मैने चेले बनाया हैं वही मेरे खिलाफ चुनाव लड़ते रहे हैं।

कौल ने अपने संबोधन में कहा कि मैं द्रंग चुनाव क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने आठ बार उन्हें द्रंग क्षेत्र से विधायक चुना है।

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुरों कहा है कि विकास के कार्य कभी खत्म नहीं होते हैं । उन्होंने कहा कि 1977 से पहले द्रंग विधान सभा क्षेत्र से एक भी डॉक्टर नही होता था । उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी राजनीति के चलते क्षेत्र में  एक आईआईटी कमांद, तीन कॉलेज , मुल्थान , पधर तथा पनारसा में खोले गए हैं । इन्हीं कॉलेजों से बच्चे पढ़ कर आज डॉक्टर , इंजीनियर ,शिक्षक तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में आज क्षेत्र से 30 से अधिक डॉक्टर बन चुके हैं।

कौल सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को कहा कि पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए , साथ ही साथ प्रदेश की संस्कृति को बचाने के लिए ऐसे आयोजनो में शामिल होना बहुत जरूरी बताया है।

पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने द्रंग छात्र कल्याण संघ को इस आयोजन के लिए नकद 30 हजार रुपए  की नकद  राशि दी । और यह भी कहा कि आयोजन में कुछ कमी रहेगी तो उनकी 10 से 15 हजार रुपए की और सहायता करने की घोषणा की गई है।

पूर्व विधायक जवाहर ने अपने संबोधन  में पूर्व मंत्री की खूब तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य खूब किए हुए हैं और यह भी कहा कि जो कार्य ठाकुर कौल सिंह की विधायक निधि योजना में अधूरे रहे थे उन्हें उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया।छात्रों को आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि नशे से छात्र और छत्राएं दूर रहे । उन्होंने कहा कि उनके मां बाप उन्हे कॉलेज पढ़ने के लिए कैसी कैसी मेहनत करते हैं । ताकि उनका बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को बना सके । जवाहर ठाकुर ने छात्र कल्याण संघ को 21 हजार रुपए नकद राशि भी दी ।

द्रंग छात्र कल्याण संघ के पहले उत्सव में तीन कॉलेज चौहार घाटी के मूल्थान , पधर तथा पनारसा कॉलेज के साथ मंडी वल्लभ , करसोग कॉलेज के छात्र और छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देव संस्कृति सदन सीटियों तथा तालियों की गड़गड़ाहट से खूब गूंजता रहा ।

कॉलेजों के छात्रों तथा छात्राओं द्वारा प्रदेश के पहाड़ी संगीत कलाकारों नाटकों तथा प्रदेश की वेशभूषा की अनेकों खूबसूरत प्रस्तुतियां पेश कर दूरदराज से पहुंचे हुए छात्रों का समय बांधे रखा।

मंच संचालकों ने आयोजकों के नाम में डॉक्टर कुल्कृति , राजा सिंह मल्होत्रा,हितेश ठाकुर, चंदन सूर्यबंशी तथा अनेकों नाम मंच से पुकारे जाते रहे।

इस मौके पर विभिन्न कॉलेजों प्रधानाचार्य ,प्रोफेसर तथा अन्य राजनीतिक लोगों में प्रवीन शर्मा , जोगिंदर गुलेरिया, ज्ञान ठाकुर, धनी राम ठाकुर ,रेशमा ठाकुर , निर्जला ठाकुर डॉक्टर कुलकृति, दिलीप ठाकुर, चंद्र मणि ठाकुर और अन्य लोग शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *