सुभाष ठाकुर*******
खबर जो हकीकत बयान करें
शिक्षा की गुणवक्ता कैसे होगी बेहतर ? हिंदी लेक्चर के पद के लिए दो टेस्ट के एक पेपर के 100 नंबर में से 1.5 नंबर हासिल करने वाले को सभी दस्तावेज के लिए निमंत्रण भेज डाला है।
एचपीपीएससी शिमला ने व्याख्याता (स्कूल-न्यू) हिंदी के लिए अंतिम परिणाम कटऑफ घोषित कर दिया है । परिणाम के सूची देख कर सभी चौंक जाएंगे कि टेस्ट पेपर 100 में से 1.5 (डेढ़ अंक) 7 अंक 9 अंक हासिल करने वाले को भी हिंदी के प्रवक्ता को सफल माना गया (प्रतिलिपि संलग्न) है
हिमाचल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली की गुणवक्ता के लिए एचपीपीएससी शिमला की यह सूची सभी को चौंकाने वाली है।
दिवांश गौतम द्वारा मीडिया संस्थानों को भेजी गई यह मेल शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल छोड़ रही है।
परिणाम की सूची को देख कर राज्य की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय है। शिक्षा विभाग में इस निम्न स्तर के अभ्यर्थी भावी शिक्षक बनेंगे तो विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में चला जायेगा।
राज्य सरकार को चाहिए कि एचपीपीएससी शिमला और हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी आयोग (एचपीआरसीए) हमीरपुर द्वारा आयोजित सभी भविष्य की परीक्षाओं में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक मानदंड लागू किया जा सके।