लाहौल स्पीति में एक माह चलाया पोषण कार्यकर्म

छह वर्ष तक के बच्चों, किशोरियों 14 से 18 वर्ष और गर्भवती एंव स्तनपान पोषण के महत्व की दी जानकारी अमर ज्वाला | काजा

सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी, लाहुल स्पिति ने राष्ट्रीय पोषण माह का समापन कार्यक्रम तहसील कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार प्रेम चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि नायब तहसीलदार ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके साथ जिला मिशन कोर्डिनेटर विजेता ने पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने कहा कि 1 सिंतबर से पोषण माह आरंभ किया गया था। इस पोषण माह का भारत में बेहतर पोषण का बढ़ावा देना है। छह वर्ष तक के बच्चों, किशोरियों 14 से 18 वर्ष और गर्भवती एंव स्तनपान करवाने वाली महिलाओं के कुपोषण की चुनौतीपूर्ण स्थिति का समाधान करना है। पोषण माह 2023 की थीम सुपोषित भारत, साक्षर, सशक्त भारत पर केंद्रित विषय के माध्यम से पूरे भारत बढ़ावा देना है।
इसके बाद काजा पब्लिक स्कूल के यूकेजी के छात्रों ने नृत्य पेश किया। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक सोनिका ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं अपने उपर हो रहे अत्याचारों की शिकायत उक्त सेंटर में कर सकती है सेंटर उन्हें हर सहायता मुहैया करवाता है। महिलाओं को डरने की आवश्यकता नहीं है। किसी का भी शोषण सहने की जरूरत महिलाओं को नहीं है। अत्याचार के खिलाफ मौन नहीं रहना चाहिए बल्कि आवाज उठाना चाहिए। देश भर में सैंकड़ों वन स्टॉप सेंटर कार्य कर रहें है।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा की छात्राओं ने लोक नृत्य, काजा पब्लिक स्कूल के एलकेजी के छात्राओं ने कविता नृत्य पेश किया। काजा पब्लिक स्कूल के यूकेजी के छात्रों ने बॉलीबुड डांस प्रस्तुत किया । रंगरिक स्कूल की तेंजिन मुन्कित एकल गान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा की छात्राओ ंने पोषण और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं पर नाटक का मंचन किया। लिदांग और पोह आंगनवाड़ी सर्किल की कार्यकताओं लोक नृत्य पेश करके खूब तालियां बटौरी।
एसडीएएमओ डा राजेश ने भी पोषण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी रखी।
मुख्यातिथि नायब तहसीलदार प्रेम चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकताओ ने पोषण माह के तहत महिलाओ तक जानकारी पहुंचाने का अथक प्रयास किया है। स्वस्थ आहार और स्वस्थ जीवन ही जरूरी है। राष्ट्रीय पोषण माह का सामापन समारोह काजा में पहली बार आयोजित किया जा रहा है जोकि गर्व की बात है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूली छात्रों, आगंनवाड़ी कार्यकर्ता विशेष तौर पर अहम भूमिका निभाई है। मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागियों का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीडीपीओ कार्यालय के अजीत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *