खनाशनी क्षेत्र के कटिंडा – गिलटाडी मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदय विदारक सूचना मिली।
हादसें में चालक व परिचालक सहित 4 लोगों की मृत्यु की सूचना बहुत दु:खद है।
परिवहन निगम की बस दुर्घटना की जानकारी शिक्षामंत्री रोहित ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर दी है । बस दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की है कि उन्हें प्रभु श्रीचरणों में स्थान मिले तथा परिजनों को इस दुखद पलों में दुख सहन करने की शक्ति दें।