लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भूवुजोत टनल के नाम जनता को गुमराह कर वोट हासिल करते रहे नेता  

***दशकों से लंबित भूवुजोत टनल का निर्माण प्रस्तावित

सुभाष ठाकुर*******

मंगलवार 5 मार्च को केंद्रीय मंत्री भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे पर आकर 4000 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए ।

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में हिमाचल सरकार की ओर से लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य भी शामिल रहे ।

विक्रमादित्य ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की खूब तारीफ कर बोला कि को शक्तियां हिमाचल के विकास के लिए सहयोग करेंगे वह उनका भरपूर समर्थन भी करते हैं।

लोकनिर्माण मनात्री ने मंडी जिला और कुल्लू जिला की 70 किलोमीटर दूरी कम करने वाली भूवुजोत टनल निर्माण की बात केंद्रीय मंत्री के सामने मंच से जरूर रखी लेकिन के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भूवुजोत की प्रस्तावित टनल का मंच से नाम तक नहीं लिया ।

लोकसभा चुनावों में जिला कुल्लू की लगवैली और चौहार घाटी 14 पंचायतें व द्रंग और जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता बार बार यह याद अपने नेताओं को दिलाती रही है लेकिन इस क्षेत्र की जनता की आवाज को हमेशा नजर अंदाज कर राजनीतिक लाभ के लिए वोट की राजनीति तक सीमित रखा गया लेकिन यह टनल क्षेत्र की जनता के भाग्य रेखा और जीवन रेखा कम नही है लेकिन नेताओं द्वारा इस टनल की मांग को

केंद्र सरकार के समक्ष जोरदार तरीके से नही उठाया गया है ।

क्षेत्र की जनता का रुख बार बार यह भी देखने को मिला है कि आगामी चुनावों में अपना मत नोटा को देने या फिर मत न देने की बात सामने आने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *