गुरुवार 21 मार्च को वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी के पर्यटन विभाग के युवा टूरिज्म क्लब द्वारा रक्त शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्र और छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया। शिविर में 28 यूनिट ब्लड इक्ठा किया गया। और इसी कड़ी के दौरान आज युवा टूरिज्म क्लब की इंट्रोडक्शन और हैट सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सभी कार्यलय सदस्यों को समान्नित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुरनिमा शर्मा मुख्य अतिथि रही ।
रक्तदान करने वालों को शिविर के सभी सहयोगियों को रिफ्रेशमेंट भी उपलब्ध की गई।
क्लब के प्रेसिडेंट अभय भाटिया और को ओरिडिनेटर डॉक्टर अरविंद कुमार टूरिज्म डिपार्टमेंट हेड ने काफी योगदान किया और सभी एडवाइजर ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।असिस्टेंट मीडिया प्रभारी: लक्की ठाकुर