कंगना रनौत मंडी संसदीय क्षेत्र तथा कांगड़ा से डॉक्टर विजय भारद्वाज को बीजेपी ने दिया टिकेट,

कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 111 उम्मीदवारों को लोकसभा के उम्मीदवारी में शामिल किया है

हिमाचल प्रदेश की मंडी से अभिनेत्री कंगना रणावत और कांगड़ा से डॉक्टर राजीव भारद्वाज को पहली बार लोकसभा चुनावों के उम्मीदवार उतारा है।

हिमाचल प्रदेश में पहली बार किसी फिल्मी जगत की अभिनेत्री को मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने उमीदवार बनाया है । मंडी संसदीय क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक धुंधरों की सियासी जमीन रह चुकी है। हिमाचल प्रदेश के छः बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह , महेश्वर सिंह, गंगा सिंह, पंडित सुखराम , स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा , वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह रह चुके हैं लेकिन बीजेपी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से अभिनेत्री कंगना जिन्होंने हिंदुस्तान को  1974 में मिली हुई आजादी को 2014 में असली आज़ादी का बयान जारी कर बीजेपी की राजनीति में नया इतिहास लिखने का खिताब काम किया हुआ है।उन्हे बीजेपी ने मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी का टिकेट लिए दिया ताकि मोदी के नाम मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता पूर्व में स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा की तरह अपना मत देंगे। लेकिन वह दौर 2014 में मोदी के अच्छे दिन आने वाले हैं और 2019 में पुलवामा अटैक के बाद मोदी ने लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के नाम भुनाया और देश में बीजेपी को प्रचंड जीत के साथ 303 सीटें आई और रामस्वरूप शर्मा फिर से चार लाख मतों के साथ रिकॉर्ड मतों से जीते हुए थे।

2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी अच्छे दिनों के नाम नही,राष्ट्रवाद के नाम भी नही लड़ रही है बल्कि आईटी, ईडी, सीबीआई की छापेमारी से विपक्ष को सलाखों में डाला जा रहा है। वहीं विपक्ष के खातों को सीज कर विपक्ष को आर्थिकी रूप से तंग कर चुनावी खर्च पूरा न कर पाए चुनाव लडने से रोका जा रहा है। यह मानों को बीजेपी समझ चुकी है कि देश की जनता उनकी नीतियों से खुश नहीं विपक्ष की मजबूती को देख कर यह सब हथकंडे अपनाए जा रहे हैं । बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को लोकसभा टिकेट नही दिया जा रहा बल्कि आमजनता का मत लुभावनी इरादों से लिया जा रहा है।

आज बीजेपी ने लिस्ट जारी कर पीलीभीत से बीजेपी नेता वरुण गांधी को पार्टी ने इस बार ड्रॉप किया है. वहीं, पार्टी ने इस बार कंगना रनौत और अरुण गोविल जैसे चौंकाने वाले नाम भी बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *