***व्यवस्था का मजाक उड़ाने में लगा मंडी नगर निगम
***बिना कोई सूचना दिए शहर में सुबह सुबह बच्चों के स्कूल जाने के वक्त सड़क से उड़ाई जाने लगी धूल।
अमर ज्वाला //मंडी
मंडी नगर निगम द्वारा शहर में टायारिंग का कार्य बिना किसी सूचना दिए सुबह सुबह सड़क को प्रेशर हवा से धूल उड़ाई जाने लगी है। सुबह का यह समय बच्चों का स्कूल जाने वक्त होता है सड़क किनारे बच्चे अपने वाहनों का इंतजार करते हैं । मंडी नगर निगम के प्रशासन को चाहिए था कि एक दिन पहले मंडी शहर में प्रस्तावित सड़क की टायटिंग करने सूचना सार्वजनिक कर कार्य को किया जाता , ताकि स्कूल के बच्चों के अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों के स्कूल जाने और ले जाने की उचित व्यवस्था करने का वक्त मिलता। आज सुबह जब स्कूल के बच्चे सड़क किनारे अपने वाहनों का इंतजार कर रहे थे तो किसी बच्चों के विशेयज्ञ डॉक्टर की नजर पड़ते ही उन्हे बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता होते ही उन्होंने निगम के प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़ा कर दिया है । छोटे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता जैसे अभिभावकों को रहती है वैसे ही डॉक्टरों को सभी बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता सताती रहती है । जिला प्रशासन को चाहिए कि शहर में जब भी ऐसे विकास कार्य करने से पूर्व सूचना को सार्वजनिक कर कार्य को किया जाता रहे ।
बच्चो के स्कूल जाने के वक्त सुबह सुबह ही कार्य कैसे और किसके इशारे पर यह कार्य किया जाने लगा। यह जिला प्रशासन को देखना चाहिए कि क्या इस कार्य को करने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की अनुमति से यह कार्य किया जा रहा है या अपनी मर्जी से ही सरकार की व्यवस्था का मजाक उड़ाया जाने लगा है।
व्यवस्था का मजाक उड़ाने में लगा मंडी नगर निगम ***बिना कोई सूचना दिए शहर में सुबह सुबह बच्चों के स्कूल जाने के वक्त सड़क से उड़ाई जाने लगी धूल।
