अमर ज्वाला //मंडी
राजकीय मॉडल बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इन दिनों कला धरोहर श्रृंखला के तहत दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कटोच ने बताया कि संगीत नाटक अकादमी दिल्ली और भाषा एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से हिमाचल प्रदेश के मंडी सहित पांच विद्यालयों में कला धरोहर श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला के तहत विद्यालय में 7 और 8 अक्तूबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जारी है। इस कार्यशाला में दिल्ली के प्रख्यात कथक नृत्य कलाकार दीपक महाराज द्वारा छात्राओं को संत मीरा बाई पर आधारित कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के दौरान वह अपनी विशेष प्रस्तुति भी देंगे।