मंडी जिले के आपदा प्रभावित परिवारों को 1317 खाद्य सामग्री किट वितरित

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने जिला प्रशासन मंडी को जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने तथा जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं तथा उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है।


प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में मंडी प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 4 जुलाई, 2025 तक प्रभावित परिवारों को 1317 खाद्य सामग्री किट वितरित की। इनमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी, दो किलो दाल, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च पाउडर तथा 100 ग्राम चाय शामिल है।

उन्होंने बताया कि मंडी जिले के थुनाग में 197, जंजैहली में 69, बगस्याड़ में 1000, धर्मपुर में 40 तथा चौंतड़ा क्षेत्र में 11 खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करवाई गई हैं। मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली क्षेत्र के लिए 160 तथा थुनाग क्षेत्र के लिए 176 खाद्य सामग्री किट आपदा प्रभावित परिवारों में वितरण के लिए आज भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि 665 किट अभी भी स्टॉक में हैं तथा आवश्यकतानुसार वितरित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *