भूवुजोत टनल निर्माण से खूबसूरत वैली पर्यटन क्षेत्र में भरेगी ऊंची उड़ान : प्रतिभा सिंह

पठानकोट से कुल्लू तक 70 किलोमीटर दूरी होगी कम
बेरोजगारों को मिलेगा पर्यटन क्षेत्र में रोजगार
सुभाष ठाकुर
चौहार घाटी की एक दर्जन पंचायतों में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह तथा प्रकाश चौधरी के साथ किया।
सांसद ने अपने दौरे के दौरान प्रमुखता से भूवुजोत निर्माण के लिए बार बार जनता से कहा कि वह दिल्ली जाते ही केंद्र सरकार से इस टनल निर्माण के लिए बात करेगी। प्रदेश सरकार लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने भी कुछ दिन सप्ताह पहले अपने फेसबुक पेज में भुवुजोत टनल निर्माण का जिक्र किया हुआ है। सांसद रानी प्रतिभा सिंह तथा उनके सपुत्र विक्रमादित के वक्तव्य से क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों बढ़ चुकी है।

सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने चौहारी घाटी के दौरे के दौरान पंचायतों को सांसद निधि की लाखों रुपए की घोषणा कर अन्य विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही है ।
मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र चौहार घाटी की शिल्हबुधानी पंचायत की पहाड़ी में वर्षों से लंबित भूवुजोत टनल निर्माण की एक बार फिर से उम्मीद जगी हुई है। सांसद प्रतिभा सिंह ने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि वह दिल्ली में जा कर केंद्र सरकार से भूवुजोत टनल निर्माण की आवाज उठाएगी।
टनल निर्माण से पठानकोट- कुल्लू की 70 किलोमीटर दूरी कम होगी।
देश की सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण भूवुजोत टनल सावित होगा।
मंडी तथा कुल्लू जिला के दोनों छोर के क्षेत्रों के बेरोजगारों को रोजगार के संसाधन भी विकसित होंगे।
भूवुजोत टनल निर्माण से क्षेत्र की कई पंचायतों के हजारों लोगों के आर्थिकी जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा।
किसानों और बागवान अपनी हजारों बीघा बंजर भूमि पर नकदी फसल की पैदावार कर फसल को आसानी से मार्केट तक पहुंचा कर किसानों और वागवानों की आर्थिकी मजबूत होगी।
ब्रिटिश सरकार द्वारा चौहार घाटी के बरोट में जब कदम रखा हुआ था, उस दौरान कुछ वर्षों में ब्रिटिश सरकार चौहार घाटी को जिला कुल्लू के साथ सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए कार्य शुरू कर दिया हुआ था। ब्रिटिश सरकार को भारत भारत छोड़ कर भागना पड़ा चौहारघाटी से कुल्लू जिला से जोड़ने का कार्य आज लगभग 100 वर्षों तक अधर में लटका हुआ है।
ब्रिटिश सरकार द्वारा भुवुजोत की पहाड़ी तक सड़क ट्रेस भी निकाल दिया हुआ था, जिसके निशान आज भी मौजूद हैं।
तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के अधिकारी और कर्मचारी घोड़े पर सवार होकर कुल्लू की लगघाटी पहुंचा करते थे।
भूवुजोत की पहाड़ी से आज भी मंडी , कांगड़ा और कुल्लू जिला के लोग इसी क्षेत्र से ट्रेकिंग करते हैं।
मंडी तथा कुल्लू जिला के दोनों छोर तक भूवुजोत तक प्रदेश सरकार द्वारा कच्ची सड़क वाहन योग्य निर्माण कर दिया है। क्षेत्र के लोगों में सांसद प्रतिभा सिंह तथा उनके सपुत्र प्रदेश सरकार में लोकनिर्माण मंत्री द्वारा इस टनल निर्माण की हामी भर चुके हैं । लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य द्वारा प्रदेश की जनता को अपने सोशल मीडिया पेज एक पोस्ट के माध्यम से भूवुजोत टनल निर्माण के मामले की जानकारी सांझा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *