मंडी के पडल मैदान से मुख्यमंत्री आपदा राशि का करेंगे आवंटन , केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री युवा उत्सव “मेरी माटी मेरा देश” कार्यकर्म का करेंगे आगाज।
सुभाष ठाकुर*****
हिमाचल प्रदेश की मंडी तथा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों का रण बनने जा रहा है।
23 अक्टूबर 2023 को मंडी के पडल मैदान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा प्रभावितों को राहत राशि आवंटित करने की शुरुआत करेंगे ।
23 अक्टूबर को ही मंडी के पडल मैदान में केन्द्रीय सुचना प्रसारण एवम युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रोग्राम युवा उत्सव “मेरी माटी मेरा देश” कार्यकर्म सुबह दस बजे से शुरू होगा। जिसके पोस्ट भी उनके समर्थकों द्वारा डिजाइन कर दिए हैं।
लेकिन केंद्रीय सूचना प्रसारण एवम युवा खेल मंत्री का प्रोग्राम अभी जारी नही किया गया है। जानकारी नहीं मिली है कि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवम युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश सरकार के कार्यकर्म में शामिल रहेंगे या उनका पार्टी का कार्यक्रम अलग होगा अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कार्यकर्म मंडी के पडल मैदान में आपदा राहत राशि आवंटन कार्यकर्म तय हो चुका है ।
कांग्रेस और बीजेपी के यह दोनों कद्दावर नेता हमीरपुर जिले से प्रदेश की वर्तमान राजनीति में एहम स्थान रखते हैं । दोनों नेताओं की यह कश्मकश आए दिन और तेजी से देखने को मिलेगी।
नेताओं के राजनीतिक सफर में कौन कब किसका दोस्त बन जाए और कब राजनीतिक दुश्मन बन जाए चुनावों में ही दोस्ती और दुश्मनी के इस खेल को खेला जाता है।
2024 के लोकसभा चुनावों की नाव से 2027 के हिमाचल विधानसभा चुनावों के परिणाम पर लोकसभा की जोरदार कश्मकश दोनों नेताओं में शुरू हो चुकी है।
हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों में सबसे एहम हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीटें रहने वाली है। क्योंकि कांगड़ा और शिमला अपनी अपनी पार्टी की झोली भरने की लडाई रहेगी लेकिन मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आपसी शह और मात का खेल देखने को मिलेगा । कहीं सत्तासीन कांग्रेस अपने ही तो वहीं बीजेपी के कुछ अपनों को हाशिए पर लगाने की कश्मकश का खेल देखने को मिलेगा। यही हाल मंडी संसदीय क्षेत्र का भी रहने वाला है । कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जय ठाकुर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा ।
अनुराग ठाकुर 2019 के लोकसभा चुनावों 2 लाख 68 हजार रिकॉर्ड मतों से चौथी बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से विजय हुए हैं । हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल के समर्थकों की नजर अनुराग ठाकुर पर बनाई हुई है ताकि 2027 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदारों देखा जा रहा है। वही वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दस माह के कार्यकाल में हिमाचल की सियासत में कई बड़े जनहित में फैसले लिए गए हैं जिन्हे प्रदेश की जनता में खूब सराहना हो रही है।
मुख्यमत्री सुखविंदर सिंह द्वारा लिए गए फैसले पूर्व की बीजेपी सरकार में रहे पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की तरह नही किया गया है सुबह फैसला लिया जाता था शाम होते होते दूसरा फैसला आ जाता था । जिसे तत्कालीन विपक्ष में बैठी कांग्रेस तथा बीजेपी में उनके विरोधियों ने फैसला पलटू के नाम से खूब भुनाया जाता रहा।
आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल में कांग्रेस सरकार लोगों के बीच अपनी दस गारंटियों का क्या जबाव देती है वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल में आई आपदा के लिए राष्ट्रीय आपदा घोषित नही किया वहीं हिमाचल बीजेपी ने भी विधानसभा सदन में राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस सरकार का सहयोग नही दिया खामोश बैठे रहे।
नेता प्रतिपक्ष आपदा में राजनीतिक बयान बाजी खूब कर रहे हैं बल्कि लोगों की समस्या को जगह जगह पहुंच कर समस्या जरूर सुन रहे हैं।