*रैली के माध्यम से जनमानस को मतदान के लिए किया जागरूक*
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गठित स्वीप टीम 27- सुंदरनगर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। विद्यार्थियों द्वारा वोट की रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। इसके पश्चात रैली निकालकर जनमानस को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर युवाओं द्वारा मतदान करने की शपथ भी ली गई तथा स्वीप टीम द्वारा लगाए गए सेल्फी पॉइंट में युवाओं ने सेल्फी भी खींची जिसे सब विद्यार्थियों द्वारा अपनी फेसबुक आई डी पर पोस्ट किया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान के तहत कॉलेज में लगाए गए मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर बोर्ड पर अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर भी किए गए। इसके साथ ही युवाओं ने और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया। इस अवसर पर एकेडमिक डीन जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ रितेश व स्वीप टीम के सदस्यों में देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश शर्मा ,प्रवीण शर्मा, व भीमा उपस्थित रहे।